अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस की रजत जयंती की हार्दिक शुभकामनाएँ!
आज समर्पण कॉलेज ऑफ फार्मेसी में अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लिया, जिनमें निबंध लेखन, भाषण, कविता पाठ शामिल था। इन आयोजनों ने सभी को अपनी मातृभाषा के महत्व को समझने और उसकी समृद्धि को आत्मसात करने का अवसर दिया।
मातृभाषा केवल संवाद का माध्यम ही नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति, परंपराओं और पहचान की आधारशिला भी है। इस दिवस का उद्देश्य हमें अपनी मातृभाषा के संरक्षण और प्रचार-प्रसार के प्रति जागरूक करना है।
आइए, हम सब अपनी मातृभाषा को सम्मान दें, उसे आगे बढ़ाएं और अपनी आने वाली पीढ़ियों को इसकी सुंदरता और महत्व से परिचित कराएं।
"मातृभाषा का सम्मान, संस्कृति का उत्थान!"
जय मातृभाषा!



Comments